Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के व्यक्ति विशेष पुस्तक का लोकार्पण एम पी हाई स्कूल सभागार में किया गया


 (रणधीर कुमार prime news reporter) 

डुमरा एम पी हाई स्कूल के सभागार में शनिवार को सीतामढ़ी के व्यक्ति विशेष' पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासविद राम शरण अग्रवाल ने की। संचालन गीतकार गीतेश ने किया। मुख्य अतिथि बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव विनय कुमार थे। पुस्तक का लोकार्पण नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, परिहार विधायक गायत्री देवी, आई ए एस प्रिंस कुमार, पुपरी डी सी एल आर ललित कुमार सिंह, मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार, समाजसेवी रत्नेश्वर ठाकुर, नागेंद्र सिंह, शिक्षाविद लोकेश शरण, पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल, डॉ रेणु चटर्जी, भासर  मछहा उत्तरी के मुखिया अजीत कुमार ने किया।


आर एस मदर्स  इंटरनेशनल स्कूल कि बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। आगत अतिथियों को अंग- वस्त्र, पाग एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। पुस्तक के संदर्भ में डी सी एल आर ललित कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री कुमार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया।साथ ही कहा की यह पुस्तक दस्तावेज का काम करेगी। नगर विधायक डॉ०मिथिलेश कुमार ने कहा कि आने वाली पीढ़ी इस पुस्तक के माध्यम से अपनी विभूतियों के बारे में जान पाएगी। परिहार विधायक गायत्री देवी ने कहा कि यह कार्य अति प्रशंसनीय हैं।


इसके लिए संपादकद्वय बधाई के पात्र हैं। अन्य वक्ताओं ने भी इस पुस्तक को सीतामढ़ी के लिए मील का पत्थर बताया। वक्ताओं में डॉ मनीष कुमार, प्रमोद नील, डॉ राजेश सुमन, शम्स शाहनवाज, राज नारायण सिंह, रामबाबू सिंह वनगांव,  डॉ आनंद किशोर, रेणु कुशवाहा, ट्री मैन सुजीत कुमार आदि प्रमुख थे।

 युवा कवि कृष्णनंदन लक्ष्य व जिले के चर्चित शायर मो० कमरुद्दीन नदाफ एवं रजनीश रंजन ने काव्यात्मक शैली में पुस्तक की महत्ता को बयां किया।

धन्यवाद ज्ञापन मुखिया अजीत कुमार ने किया


Post a Comment

0 Comments