Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जिला जनसम्पर्क प्रशाखा: सावधानी से, वज्रपात से कर सकते है बचाव-

 समाहरणालय सीतामढ़ी: जिला जनसम्पर्क प्रशाखा:  सावधानी से, वज्रपात से कर सकते है बचाव

ठनका (बज्रपात) से बचाव हेतु एडवाइजरी जो  निम्नवत हैं-  



♦️बज्रपात के समय यदि आप खुले में हो तो शीघ्र किसी पक्के मकान में शरण ले लें। 


♦️सफऱ के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें। 


♦️समूह में न खड़े हो, बल्कि अलग-अलग खड़े रहें। 


♦️यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों में शरण ले लें।

 

♦️धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर रखें ।


♦️आसमानी बिजली के झटका से घायल होने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाएं। 


♦️स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों पर मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें।

 


♦️यदि आप खेत-खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पायें *तो जहां है वहीं रहें,  हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे - लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें*। 

  दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन में सटने न दें। जमीन पर कदापि न लेटें। 


*इसके साथ ही भारी वर्षा एवं वज़्र पात के समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखी जानी चाहिए* : 

 ♦️ ठनका (बज्रपात) के समय खिड़कियाँ, दरवाजे, बरामदे के समीप तथा छत पर नहीं जायें। तालाब और जलाशय के समीप न जायें। 


♦️बिजली के उपकरण या तार के साथ सम्पर्क से बचें व बिजली के उपकरणों को बिजली के सम्पर्क से हटा दें। 

 

♦️ऐसी वस्तुएं, जो बिजली की सुचालक है, उससे दूर रहें। 


♦️बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें।


♦️ बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें। 



♦️ऊँचे इमारत (मकान) वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें। 

 बिजली एवं टेलीफोन के खंभो के नीचे कदापि शरण नहीं ले, क्योंकि ऊँची वृक्ष, ऊँची इमारतें एवं टेलीफोन/बिजली के खंभे आसमानी बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं*। 


♦️पैदल जा रहें हो तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें। यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छूएँ*. 

 जिला प्रशासन सीतामढ़ी अपील करता है कि आकाशीय बिजली  से बचाव के लिए अपने और अपने परिवार को सतर्क और सजग अवश्य रखें.

*डीपीआरओ सीतामढ़ी।*

Post a Comment

0 Comments