Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रीगा में सड़क पर सहारा*ब लूट का वीडियो


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट) बड़ी खबर सीतामढ़ी- रीगा में उस समय अफरा-तफरी मच गया है जब दोपहर 3 बजे ही मिल चौक के रास्ते एक शराब तस्कर गुजर रहा था, शराब तस्कर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और वह बुरी तरह जख्मी हो गया ,उसके पास तकरीबन दो बोरे में बंद कई लीटर सौफी शराब उपलब्ध था ,जो सड़क किनारे तितर-बितर हो गया, इस दौरान शराब लूटने वाले की होड़ लग गई, सैकड़ों की संख्या में लोग वहां शराब लूटने लगे, हालांकि पूरी घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है ,मामला रीगा मील चौक से सटे उत्तर बिस्कोमान भवन के समीप की है ,हालांकि जिला प्रशासन लाख दावा करती है कि इलाके में शराब तस्करी पूर्णत: बंद है लेकिन दिनदहाड़े इस तरह की घटना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है।

Post a Comment

0 Comments