Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

फाइनल मैच में फुलवरिया की जीत

 


बाजपट्टी : केसीसी क्रिकेट क्लब की तरफ से आयोजित किए गए मैच का फाइनल मैच मंगलवार को बर्री फुलवरिया के ग्राउंड में खेला गया. मैच फुलवरिया और यंग बंगाल 11 के बीच में खेला गया.

जिसमें फुलवरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन का लक्ष्य यंग बंगाल 11 को दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग बंगाल 11 की टीम 70 रन बनाकर सिमट गई. मैन ऑफ द मैच अमजद तूफानी को मिला वही मैन ऑफ द सीरीज इरशाद को मिला. कमेटी के सदस्य कमरुल, अजीमुल्लाह, अफ्फान, रहमत सहित अनेकों लोग थे. वही विजेता टीम को पुरस्कार समाजसेवी मोहम्मद कमरुल ने दिया. इससे मैच में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर बाजपट्टी पुलिस भी मौजूद थी.

Post a Comment

0 Comments