( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ के स्वाति मिश्रा ने आरोप लगाया है की धीरेंद्र शास्त्री महिला का सम्मान नही करते,वल्कि जहां तक हम समझते है वे अपमान करते है,धीरेंद्र शास्त्री जी के एक वीडियो का हवाला देते हुए श्री मिश्रा बताई की उस वीडियो में शास्त्री जी बता रहे की जिस महिला के गले में मंगल सूत्र और माथे पर सिंदूर नही वह खाली प्लॉट है,
इसी विषय को स्वाति मिश्रा ने उठाया है और उनका कहना है की क्या धीरेंद्र शास्त्री जी महिला की तुलना जमीन से कर बताना क्या चाहते है।उन्हे अपने दरबार में,अपने ही मंच से ,खुलेआम महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए,जो बाबा महिला का सम्मान न करे वो बाबा कैसा।।।
#sitamarhiprimenews #सीतामढीप्राइमन्यूज़ #viral #स्वातिमिश्रा #राजद #बागेश्वर
0 Comments