Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में दो लोगों की मौ* त का पूरा सच आया सामने । जरूर पढ़ें क्या है मामला?

 


( प्राइम न्यूज़ रेपोर्टर ) बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर में शुक्रवार की देर शाम चुन्नू राय 50 वर्ष एवं मुन्ना साह 24 वर्ष की संदेहास्पद मौत हो गई. इसमें से चुन्नू राय जो हुमायूंपुर में अपने ससुराल में रहते थे उनका मुख्य आवास डुमरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में है. उनके परिजनों ने बताया कि वह किसान के साथ-साथ मूर्तिकार भी थे. उनके पीछे उनकी पत्नी उषा देवी 2 पुत्र बादल 18 वर्ष एवं शिवम 14 वर्ष तथा दो पुत्री काजल 22 वर्ष एवं सपना 16 वर्ष रह गए हैं. घर में कमाने वाला वह अकेला व्यक्ति था. लंबे समय से वह बीमारी से ग्रसित था. जिस कारण उसकी मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस के कहने के बावजूद भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.

- वही मुन्ना साह 24 वर्ष के बड़े भाई अशोक साह ने बताया कि मुन्ना गाड़ी चालक का काम किया करता था उसकी शादी नहीं हुई थी उसके पिता लाल बाबू साह जो विकलांग हैं एवं माता गीता देवी गृहणी है वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसके शव को पुलिस के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अशोक ने बताया कि वह अक्सर शराब पिया करता था लेकिन शुक्रवार को अशोक अपने नानी के घर सुरसंड गया हुआ था. इसलिए उस दिन की घटना उसे पता नहीं. उसके फोन पर शाम को अचानक उसकी पत्नी ने फोन किया कि मृतक मुन्ना के तबीयत खराब होने की सूचना आई. जिसके बाद वह आनन-फानन में अपने घर आया और मुन्ना को एक निजी अस्पताल में लेकर भागा. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिवार के परिजनों को पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने का इंतजार है.


पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि चुन्नू राय की मौत बीमारी की वजह से हुई है जबकि मुन्ना शाह की मौत संदेह के घेरे में होने के कारण उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर कारण की पुष्टि होगी.

#sitamarhiprimenews #सीतामढीप्राइमन्यूज़ #सीतामढ़ी #बाजपट्टी #viral #हुमायूंपुर

Post a Comment

0 Comments