बाजपट्टी : शिक्षा विभाग में विभागीय पत्र के आलोक में गुरुवार को बीआरसी बाजपट्टी में नाटकीय ढंग से जहां पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी मौजूद थे. वहीं पर डुमरा से पूर्व डुमरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी योगदान करने के लिए आएं. इसको लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभागीय जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के अनुसार वह यहां पर आई हैं परंतु उन्हें जानकारी नहीं थी कि यहां पर पूर्व से ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी है। इसके बाद प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पाठक ने दूरभाष पर बताया कि यह एक विभागीय भूल है जिसको लेकर विरमन पदाधिकारी को कह दिया गया है कि उनके द्वारा डुमरा बीईओ पूनम कुमारी को वहां भेजे जाने वाले पत्र को सुधार किया जाए।
0 Comments