बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के सौरा गांव से 15 जून को चो*री हुए अपाचे मोटरसाइकिल की प्राथमिकी दर्ज की गई. यह प्राथमिकी सौरा गांव निवासी तपेश्वर मंडल द्वारा की गई. उनके दामाद दीपक मंडल के द्वारा मोटरसाइकिल रात्रि में 8:00 बजे लगाया गया परंतु सुबह मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तब अज्ञात चोरों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना का अनुसंधान उदय कुमार कर रहे हैं.
0 Comments