(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
सीतामढ़ी जिले में एक बार फिर दिन दहाड़े लुट व गोलीबारी की घटना सामने आई है। वही डुमरा थाना क्षेत्र के बछारपुर चेक पर हथियार से लैस तीन अपराधियों ने दुकान लूटने के दौरान एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वही जख्मी युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई। ज़ख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक अपराधी बछारपुर चौक पहुंच कर एक मोबाइल दुकान लूटने का प्रयास करने लगा। इसी क्रम में एक अपराधी ने गोली चला दिया जहां बगल के सैलून से निकल रहे युवक को गोली लग गई। इस दौरान मोबाइल दुकान से भी कुछ लूट की बात सामने आई है। जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने जानकारी देते बताया कि सभी अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
0 Comments