{ Prime news reporter} बेला - एक ही मदरसा के लिए दो कमेटी दावा कर रहे हैं। दोनों स्वयं को वैध तथा दूसरे को अवैध कमेटी बता रहे हैं। मामला बेला थाना क्षेत्र के मदरसा रिजविया शमशुल उलूम बारा का है। दोनों कमेटी ने अपना-अपना दावा मदरसा बोर्ड में भी ठोक दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने जांच का जिम्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दिया। बोर्ड के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पाठक गुरुवार को जांच के लिए बारा पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पहुंचते ही दोनों पक्ष जुट गए और अपना दावा प्रस्तुत करने लगे। दोनों गुट एक-दूसरे पर पोषक क्षेत्र से बाहर के लोगों को बुलाने का आरोप लगाने लगे।
इसी दौरान वहां भारी हंगामा शुरू हो गया। धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक गुट को मदरसा के गेट के बाहर ही समझा कर रोक लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी लोगों को किसी तरह शांत कराया। माहौल को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी वहां से निकल गए। पूछने पर उन्होंने बताया कि मदरसा बोर्ड से पोषक क्षेत्र के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद किस कमेटी के पास बहुमत है इसकी जांच की जाएगी।
0 Comments