Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में अपराध बेलगाम - देशी कट्टा के साथ एक धराया


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  देसी लोडेड कट्टा के साथ धराया एक युवक- 

 नगर पंचायत मुख्यालय में शनिवार को विवाद के दौरान लोडेड देसी कट्टा के साथ एक युवक धराया। घटना  करीब साढ़े पांच बजे की बतायी गयी। थानाध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि आलमनगर स्थित थाना चौक से करीब ढाई-तीन सो गज पश्चिम विश्वकर्मा ऑटो शोरुम में किसी विवाद को लेकर दो युवक आ धमका।


जहां हथियार से लैस अजय कुमार उर्फ कीलर और प्रीतम कुमार दुकानदार से खींचातानी करने लगा। जिस दौरान दुकानदार अपने दोस्त राहुल कुमार और भाई शिवम कुमार के साथ बैठा था। विवाद के दौरान दुकानदार और उसके सहयोगियों ने भी हरकत में आ गयी। जहां दुकानदार की हरकत देख पिस्तौल से लैस अजय उर्फ कीलर भागने में सफलता। जबकि प्रीतम कुमार को दबोच लिया गया। जिसकी सूचना थाने को दी गयी। सूचना पर थाने से एसआई मनोज पासवान पहुंचकर दुकानदार से धराए हथियार को जप्त करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर दुकानदार कुंजौड़ी वार्ड दो निवासी संजीत कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक पर केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेजी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments