Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के लाल ने कर दिया कमाल- बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने किया प्रत्यक्ष की प्रशंसा

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

सीतामढ़ी के प्रत्यक्ष कुमार झा मुंबई में मार्शल आर्ट ट्रेनर है । मार्शल आर्ट में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं । ना जाने कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेता प्रत्यक्ष आज बहुत सारे बॉलीवुड अभिनेता,अभिनेत्री, मॉडल आदि को उन्होंने ट्रेन करते है, तो कई सारे सेलिब्रेटी के पर्सनल ट्रेनर है प्रत्यक्ष

सीतामढ़ी के नानपुर थाना स्थित धाधी गाँव के देव चन्द्र झा एवम निर्मला देवी के सुपुत्र हैं प्रत्यक्ष । उनके पिता जी शास्त्रीय संगीत शिक्षक हैं।  

बिहार, झारखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, से लेकर राजस्थान तक इन्हें विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के सेल्फ डिफेंस के गुर सीखाने हेतु आमन्त्रित किया जाता है ।

इन्होंने हाल ही में इंडियाज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड  में अपना नाम दर्ज करवाया ।

मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने के लिए जिला शाखा के अध्यक्ष सह एसडीएम पुपरी नवीन कुमार ने उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुपरी " गौरव रत्न " से सम्मानित व प्रोत्साहित भी किया था । 


उनका कहना है कि आने वाले समय मे वो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तयारी भी करेंगे और उसमें भी अपना नाम बना कर अपने जिले का ओर बिहार का नाम रोशन करेंगे । 

तो आज हम बात करंगे की प्रत्यक्ष जिन एक्टर ओर एक्ट्रेस को ट्रेनिंग देते है वो सेलिब्रिटी इनके बारे में क्या कहते है ।उन पर हम नजर डालते है

रूहानिका धवन ( एक्ट्रेस )

" प्रत्यक्ष सर के साथ क्लास  बहुत उपयोगी हैं, मैंने मार्शल आर्ट में बहुत अच्छी करने लगी हूँ और मैंने अधिक स्टेमिना का निर्माण देखा है। सर के साथ मार्शल आर्ट सीखने से न केवल आपको कला सीखने में मदद मिलेगी बल्कि आपके शरीर को फिट करने में भी मदद मिलेगी और आप हमेशा फिट बने रहंगे  "


मार्गो कूपर ( एक्ट्रेस ओर बुल्गारिया की मॉडल )

" बहुत धैर्य रखने वाले  ट्रेनर है प्रत्यक्ष, इनके सिखाने की  तकनीक मुझे बहुत पसंद आई। मार्शल आर्ट्स की  प्रशिक्षण जिनलोगों को लेनी है या शुरू करना है , उन सभी को बताना चाहती हु की वो लोग प्रत्यक्ष से ले सकते है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है."

अंकुर वर्मा ( एक्टर )

प्रत्यक्ष के साथ क्लास कर के मुझे  बहुत मजा आता हैं, मैंने मार्शल आर्ट में बहुत कुछ सीखा हूँ और मैं अपने अंदर बहुत पावर महसूस करता हूं । प्रत्यक्ष से मार्शल आर्ट सीखने से आपके शरीर को फिट करने में भी मदद मिलेगी |


साक्षी महाडोलकर ( एक्ट्रेस )

सर की ट्रेनिंग बहुत ही अच्छे लेवल की होती है । प्रत्यक्ष सर अच्छी तरह से जानते है कि आपके शरीर को किस प्रकार की ट्रेनिंग की जरूरत है और वो आपके शरीर के हिसाब से टैनिंग देते है 

धैर्य करवा ( एक्टर )

प्रत्यक्ष की सबसे बड़ी ताकत प्रत्यक्ष की ईमानदारी है। यही  ईमानदारी के कारण मुझे प्रत्यक्ष के साथ ट्रेनिंग लेने में मजा आता है ।  इनकी क्लास  बहुत ही आनंददायक होता हैं। मुझे हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है ।

बस मैं चाहता हूँ की वो अपने जीवन मे अच्छा काम करते रहें!


Post a Comment

0 Comments