( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोमवार-अहले सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग।इस घटना में दो शख्स को गोली लगी।आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे पी एच सी पुपरी भर्ती कराया जहाँ से बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी रेफर कर दिया।घटना पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी बाज़ार नागेश्वर स्थान रोड की है।शहर में दहशत का माहौल है।
घायलों की पहचान दीपक कुमार एवँ लक्ष्मी साह के रूप में हुई है।दोनों व्यक्ति सुबह सुबह सड़क पर टहल रहे थे इसी दरम्यान बाइक सवार दो अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू करते हुए फरार हो गए।लक्ष्मी साह और दीपक की उन दोनों औराधियों से कोई दुश्मनी थी या नहीं पता नहीं चल पाया है।
बाईट-ज़ख़्मी के पिता



0 Comments