( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : सैदपुर प्रतिनिधि: थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ (वार्ड संख्या 7) निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह ने रूनीसैदपुर थाना में एक आवेदन देकर अपने घर से लाखों रूपये मूल्य के सोने-चाॅदी के जेवरात व बेशकीमती कपड़े की चोरी हो जाने की बात कही है.
आवेदन में कहा है कि विगत 15 सितंबर की रात्रि वे अपने रूम में अपनी पत्नी पिंटू देवी के साथ सोये हुये थे. अचानक रात्रि के करीब 1:00 बजे कमरे में खटखटाहट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली तो देखा की चार व्यक्ति उनके कमरे में घुसा हुआ है और गोदरेज का अलमारी तोड़ रहा है. चिल्लाने की कोशिश की तो वे लोग भयभीत कर दिये उन्हें लगा कि उनके हाथ में हथियार है. हथियार के डर से वे चुप रहे.
इसी बीच बदमाशो ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने के हार, टीका, अंगूठी, हनुमानी, मंगलसूत्र, कान की बाली के अलावे चांदी का सिक्का, मछली, पायल और बिछिया समेत कुछ बहुमूल्य कपड़े भी अपने साथ ले गये. जाते-जाते बदमाशों ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. आवेदन में कहा है कि सुबह 6:00 बजे उनके घर के सामने से ग्रामीण छोटे साह की लड़की जा रही थी जिसे उन्होंने आवाज देकर बुलाया तो वह पिछले दरवाजे से जाकर रूम खोली और उसके बाद वे लोग बाहर निकले. फिलवक्त पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.




0 Comments