Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जस्टिस फ़ॉर चंचला। बाजपट्टी में मौन कैण्डल मार्च


 (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) क्या बिता होगा उस भाई पर जो रक्षाबंधन के दिन अपने बहन से राखी बंधवाता है और अगले ही दिन पता चलता है बहन मर गई. आखिर कब तक बेटियों की ससुराल में यू जान ली जायेगी ?

आज क्रूरता, मानवता को शर्मसार करने वाली दुखद घटना की खबर ननिहाल से प्राप्त हुई है। एक बच्ची जिसकी शादी 6 महीने पहले हुआ जो सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजपट्टी प्रखंड के हुमायूपुर पंचायत (मुरौल, गोपालपुर) की है - लड़की के परिवार वालों का कहना है इस दर्दनाक हत्या को अंजाम ससुराल वालों के द्वारा सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना अंतर्गत भिठ्ठी जलालपुर में दी गई है, पूरे ससुराल वाले फरार है।


पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर गई ली गई है, 36 घंटे से ऊपर FIR का हो चुका है पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नही की गई है, इसे प्रशासन की विफलता कहा जा सकता है, प्रशासन की धीमी रवैया को देखते हुए आम जनों में आक्रोश का माहौल है। 


आज मृतक चंचला को न्याय मिले इसको लेकर लड़की के परिवार व वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा मौन कैंडल मार्च निकाला गया - सबकी मांग है सरकार, स्थानीय प्रशासन से कि चंचला को न्याय मिले, हत्या को अंजाम देने वालों को फांसी हो।


इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार वालों के साथ है, ईश्वर से प्रार्थना मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करें व पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें।


#JusticeForChanchala

Nitish Kumar Tejashwi Yadav District Administration Sitamarhi Mithila Student Union

Post a Comment

0 Comments