Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी वीडियो ने पंचायत सचिव पर लाखों के गबन का इल्जाम लगाते हुए दर्ज कराई प्राथमिक

 


( प्राइम न्यूव रिपोर्टर) बाजपट्टी :बनगांव उत्तरी पंचायत के सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव उमेश शाह के ऊपर बीडीओ संदीप सौरभ ने गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान उक्त सचिव ने राजकीय नलकूप जीर्णोद्धार योजना के चेक संख्या 271064 तथा 271063 द्वारा दिनांक 5 नवंबर 2019 को 2 लाख एवं 3 लाख की राशि की निकासी की है. वही पंचायत सरकार भवन योजना में चेक संख्या 986106 द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2020 को 5 लाख 50 हजार की निकासी की गई है. देखा गया है कि कार्यस्थल पर इस तरह की कोई भी कार्य प्रतिवेदित नहीं हो रही है. घटना का अनुसंधान स्थानीय थाना से रमाशंकर सिंह कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments