Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

20 किलो गांजा बरामदगी

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा । एस एस बी 51 बटालियन नरकटिया बी ओ पी जी कंपनी कमांडर के नेतृत्व सोमवार को  नेपाल से आ रहे एक बाइक पर सवार दो तस्कर को जांच के लिए रोका। बाइक के पीछे बैठा तस्कर सफेद प्लास्टिक का बोरा फेंककर भाग निकला। जिसकी पहचान थानाक्षेत्र के पुरनदहा रजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के जमुनिया मयूर्वा वार्ड 14 निवासी विनोद सिंह का पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में कि गई। वही फरार तस्कर कि  पहचान    इंदरवा वार्ड 14 निवासी तिलाई अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी के रूप में कि गई। 

बाइक चालक को जवानों ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बाइक चालक ने जवानों को बताया की पैक बोरा में गांजा है। जवानों ने बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को थानापुलिस के हवालेंकर दिया। नरकटिया बी ओ पी कंपनी कमांडर सह उप निरीक्षक ने थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में बाइक सवार तस्कर के पास से एक पालस्तिक के बोरा से बरामद  चार अलग अलग पैकिंग में 20 किलो गांजा बरामदगी किए जाने का मामला बताया है। साथ ही गिरफ्तार बाइक सवार ने फरार तस्कर के साथ एक और ग्रामीण तस्कर का नाम पता बताया है। जिसके विरुद्ध करवाई किए जाने कि बाते कही गई है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को नायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य फरार आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई कि प्रक्रिया जारी है।

Post a Comment

0 Comments