( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सोनबरसा : एस एस बी 51 वी बटालियन कंपनी कमांडेंट के नेतृत्व में थानापुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार कि शाम नेपाल बॉर्डर के एक दुकान पर सघन छापेमारी किया। छापेमारी में उक्त दुकान पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स बरामद कि गई। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान सोनबरसा वार्ड न 1 निवासी नंद लाल महतो का 31 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में कि गई। धंधेबाज को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

एस एस बी कंपनी कमांडेंट हिमांशु राठौर के बयान पर दर्ज एफ आई आर में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर इंडो नेपाल सीमा पीलर संख्या 324 से सटे एक एक दुकान पर इन दिनों प्रतबंधित नशीली ड्रग्स के साथ नशीली टेबलेट बिक्री कि जा रही है। जिसके दुकान और घर पर छापेमारी के दौरान नशीली कफ सीरप की 790 बोतल तथा 10 हजार 739 विभिन्न ब्रांड के नशीली टेबलेट बरामद कि गई। एस एस बी कंपनी कमांडर ने बताया की वर्ष 2023 में अभितक के छापेमारी का यह सबसे अधिक मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद कि गई है। थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया की बरामद नशीली ड्रग्स का जिला ड्रग्स इंस्पेक्टर से सत्यापित कराया जाएगा। इसके बाद गिरफ्तार धंधेबाज को नायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
0 Comments