{ Prime news reporter} तीन सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन
बाजपट्टी: विधायक मुकेश कुमार यादव ने शनिवार को प्रखंड के तीन ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन किया. दरअसल तीनों सड़के ग्रामीण कार्य विकास के द्वारा बनाई गई है। जिसमें रसलपुर पंचायत अंतर्गत बासुदेवपुर, बनटोलबा, बलहा होते सुपिलगाढा तक जाना है. बखरी चौक से बखरी मंडल टोल तक तथा बसौल में सड़क शामिल है. करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है. मौके पर पूर्व मुखिया कमाल अहमद उर्फ कल्लू, जिलानी, रसलपुर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, भोगेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार, अभिराम पांडे सहित अनेको जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर चौक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुपरी थाना क्षेत्र निवासी राजेश दास के पुत्र राजा दास को 70 पीस नेपाली सॉफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी शुक्रवार की रात अरुण कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई प्राथमिक की दर्ज करें तस्कर को न्याय हिरासत में भेज दिया गया.
0 Comments