Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सड़को का बिछा जाल। विधायक ने किया सड़को का उद्धाटन । शराब तस्कर गिरफ्तार । बिजली बिल सुधार कैम्प


 { Prime news reporter} तीन सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

 बाजपट्टी:  विधायक मुकेश कुमार यादव ने शनिवार को प्रखंड के तीन  ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन किया.  दरअसल तीनों सड़के ग्रामीण कार्य विकास के द्वारा बनाई गई है। जिसमें रसलपुर पंचायत अंतर्गत बासुदेवपुर, बनटोलबा, बलहा होते सुपिलगाढा तक जाना है. बखरी चौक से बखरी  मंडल टोल तक तथा बसौल में सड़क शामिल है. करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है. मौके पर पूर्व मुखिया कमाल अहमद उर्फ कल्लू, जिलानी, रसलपुर मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, भोगेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार, अभिराम पांडे सहित अनेको जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रसलपुर चौक से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुपरी थाना क्षेत्र निवासी राजेश दास के पुत्र राजा दास को 70 पीस नेपाली सॉफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी शुक्रवार की रात अरुण कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई प्राथमिक की दर्ज करें तस्कर को न्याय हिरासत में भेज दिया गया.


बाजपट्टी : शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विद्युत विपत्र सुधार को ले शिविर लगाया गया . इसमें पूरे प्रखंड भर से 40 आवेदन प्राप्त किए गए. मोहम्मद शाहनवाज अली ने अपना बिजली बिल सुधार के लिए दिया.  आवश्यकता से अधिक बिल आ गया हुआ था. गौरी शंकर का नाम बोखरा प्रखंड भेज दिया गया था. वही 417 यूनिट का 5000 जमा करने के बाद भी 2794 रुपए का बिल आ गया था.  नागेंद्र शाह का बिल हर महीने उपयोगिता से अधिक आता है उपभोक्ताओं को समस्याओं को सुनने के लिए कनीय अभियंता जावेद अशरफ, विजय कुमार, लव कुमार सहित अनेकों विद्युत कर्मी भी मौजूद थे.

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर से मिले गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश मुखिया को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया उसके पास से 46 पी से देसी शराब बरामद की गई उक्त व्यक्ति लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था यह कार्यवाही वाणी सपन कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई



बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के संधवाड़ा गांव निवासी कामेश मुखिया को शराब के नशे में हल्ला हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी पुअनि सोनेलाल कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई.

Post a Comment

0 Comments