Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी पुलिस को मिली सफलता कुख्यात राकेश सिंह समेत पाँच शागिर्द गिरफ़्तार



( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर- रंधीर कुमार) 

सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र से कुख्यात राकेश सिंह समेत छह अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हुई है। सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त जगह छापामारी की गई। जहां मौक़े से सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राम कृष्णा ने प्रेस वार्ता  की है।


इस दौरान उन्हींने बताया कि मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिलोरवा गाँव में कुख्यात अपराधी राकेश सिंह तथा उसके पाँच शागिर्द इकट्ठे होकर अपराध की योजना बना रहे थे। इसकी जानकारी मेजरगंज थाना अध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को दी।सभी की पहचान माधोपुर गाँव निवासी स्वर्गीय नागेंद्र सिंह के पुत्र राकेश सिंह, खैरवा निवासी सुनील कुमार तिवारी, विवेक कुमार उर्फ़ पिंटू,  कुआरीमदन टोले निवासी मोहम्मद नोमान नियाजी, तथा कन्हाई कुमार के रूप में हुआ है। तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, पाँच ज़िंदा कारतूस, एक लोहे की चाकू तथा एक लोहे की रड बरामद हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कुख्यात राकेश सिंह के विरुद्ध विभिन्न थानों में पच्चीस संगीन मामला दर्ज है। वहीं जिले के बाहर शिवहर व मोतिहारी में भी इनका मामला दर्ज है।


Post a Comment

0 Comments