Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#सीतामढ़ी_रुट_चार्ट- डुमरा ग्रामीण एवं सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  ( सीतामढ़ी ) दुर्गा पूजा– 2023 के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने में सुविधा के दृष्टिकोण से डुमरा ग्रामीण तथा सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर अस्थाई रूप से विशेष यातायात व्यवस्था लागू किया गया है:–

 डुमरा ग्रामीण एवं सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था*( बड़े वाहन यथा ट्रक ,बस इत्यादि)

( वर्जित समय– 8:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे रात्रि तक)


 1–NH77 में वाजिदपुर से डुमरा की आने वाली सभी बड़े वाहन यथा ट्रक, बस का प्रवेश पूर्वाहन 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा। सभी बड़े वाहन वाजिदपुर से पमरा पुल की ओर जाने वाले सड़क की ओर मोड़ दिए जाएंगे।


2– NH77 में भैरो कोठी कांटा चौक से आजाद चौक जाने वाली सभी बड़े वाहन का प्रवेश पूर्वाहन 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा 



3–बरियारपुर चौक से बाजार समिति जाने वाले सभी बड़े वाहन यथा– ट्रक, बस का प्रवेश पूर्वाहन 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक वर्जित रहेगा।


4– पमरा पुल से पुनौरा थाना की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन का प्रवेश वर्जित है। सभी बड़े वाहन पमरा पुल से नवनिर्मित बाईपास होते हुए वाजिदपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे।



टेंपो एवं सभी प्रकार के छोटे-बड़े चार पहिया वाहन इत्यादि

( वर्जित समय 2:00 बजे अपराह्न से 12:00 बजे रात्रि तक)

1–अमघट्टा रोड की ओर से शंकर चौक,डुमरा आने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा 

2–आजाद चौक मेहसौल  से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा


3– शंकर चौक डुमरा से कारगिल चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों को नाहर चौक पर रोक दिया जाएगा। 

4–रेलवे गुमटी भवदे पुर से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

5– खैरवा चौक से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा



6– बड़ी बाजार डुमरा से गौशाला चौक की ओर जाने वाली सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों को मुरलिया चौक से आगे शहरी क्षेत्र की ओर नहीं जाने दिया जाएगा 


7–जानकी स्थान की ओर से गौशाला चौक अथवा पासवान चौक सीतामढ़ी (वसु श्री सिनेमा के नजदीक)की ओर से अंबेडकर चौक जाने वाले सभी प्रकार के टेंपो एवं चार पहिया वाहनों को अंबेडकर चौक से गौशाला चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। 



8–

पुनौरा धाम मंदिर के आसपास संभावित भीड़ को नियंत्रित करने तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने में सुविधा को देखते हुए गौशाला चौक से पुनौरा थाना तक वन वे  ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है। इस मार्ग पर टेंपो एवं चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्णत बंद रहेगा*। केवल पैदल व्यक्ति गौशाला चौक से पुनौरा की ओर जाएंगे।



उक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसका अनुपालन यातायात निरीक्षक सीतामढ़ी सुनिश्चित करवाएंगे। साथ ही पुलिस निरीक्षक–सह– थानाध्यक्ष सीतामढ़ी, डुमरा, पुनौरा एवं मेहसौल ओपी अपने-अपने क्षेत्र में इस यातायात व्यवस्था को लागू करने हेतु उत्तरदाई होंगे और समय-समय पर पर्यवेक्षण कर आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी डुमरा अपने स्तर से भी समय-समय पर पर्यवेक्षण कर आदेश का सख्ती से लागू कराएंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सीतामढ़ी उपरोक्त प्रतिनियुक्ति स्थल पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था करेंगे ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित रखा जा सके।

Post a Comment

0 Comments