{ prime news reporter} रुन्नी सैदपुर : एन एच-77 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुयी सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दुर्घटना स्थल पर हीं हो गयी जबकि एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी युवक की पहचान शिवहर के पीपराढ़ी थाना क्षेत्र के देकुली हरपुर गांव निवासी अब्दुल मांझी के पुत्र रजनेश कुमार ( उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में की गयी है.जख्मी रजनेश के अनुसार वह अपने घर से अपने फूफा के घर मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के पररी गांव वाइक(बी आर 55 डी 5819) से जा रहा था.
प्रेमनगर के समीप किसी अज्ञात वाहन से हुयी टक्कर में वाइक सवार एक युवक की मृत्यु दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि रजनेश गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे राहगीरों की सूचना पर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे 112 नम्बर की पुलिस वाहन से रून्नीसैदपुर सीएचसी में लाया गया जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है.जख्मी रजनेश हालाकि अर्द्ध बेहोशी की हालत में है किन्तु पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ दो युवक कमलेश और धर्मेन्द्र भी उस वाइक पर और सवार था जिसमें एक की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो चुकी है जबकि दूसरे का पता नही चल सका है.समाचार प्रेषण तक गाढ़ा थानाध्यक्ष राॅकी कुमार के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है.पहचान की प्रयास की जा रही है वहीं मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है.
0 Comments