Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में चार चक्का वाहन में नेपाली अंग्रेजी शरा*ब के साथ एक तस्क*र धराया

 


सोनबरसा : ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) एसएसबी 51 बटालियन मुख्यालय के जवानों ने गुरुवार के दौरान भारी मात्रा में चार चक्का वाहन में नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के नाहर चौक राजोपटी निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र शौरभ कुमार के रुप में की गई है। तस्कर पिलर संख्या 323 मेन मार्केट के समीप अपने सुजुकी के वैगन आर बीआर 06ए एल 9079 में एसी ब्लैक 12 पीस 750 एम एल 192पीस 375एम एल , बरुण 12 पीस 750 एम एल किंग फिशर वियर 48 पीस 500 एम एल पाया गया। करवाईं दल में सहायक उप निरीक्षक शरद चन्द्र बरुआ,मुख्य आरक्षी सुर्य बहादुर क्षेत्री आरक्षी नरेन्द्र सिंह तोमर, मंटू महतो रविन्द्र कुमार शामिल था। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक हिमांशु राठौड़ ने बताया कि शराब, वाहन और तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है।

Post a Comment

0 Comments