Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दुर्गा पूजा, छठ व मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश जिनका पालन करना होगा अनिवार्य


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : स्थानीय थाना में दुर्गा पूजा, छठ एवं मोहर्रम को लेकर शांति समिति के बैठक बुलाई गई. जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने की इस दौरान दिए गए निर्देश में मूर्ति को ज्यादा बड़ा नहीं बनाना, पंडाल के अंदर की प्रकार का वेंडर का स्टॉल नहीं लगाना, 30 वॉलिंटियरों को प्रत्येक पूजा समिति को बहाल करना

जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे, अस्थाई रूप से बिजली का कनेक्शन लेना, डीजे नहीं बजाना, मूर्ति विसर्जन का रूट चार्ट चिन्हित करना, विसर्जन के समय मादक द्रव्य, उत्तेजक नारा एवं हथियारों का प्रयोग वर्जित करना, विसर्जन को बहती हुई नदी में नहीं करके पोखर में करना है, अग्निशामक के रूप में बालू एवं पानी का स्टॉक रखना. सीसीटीवी का प्रयोग करना जैसे दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही 13 अक्टूबर तक पूजा समिति को लाइसेंस ले लेना अनिवार्य है और बिना लाइसेंस के पूजा समिति को पूजा करना मान्य नहीं है. मौके परअध्यक्षता - बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ भोगेन्द्र यादव, एसआई उदय कुमार, एसआई रामशंकर सिंह, एसआई देवेंद्र कुमार, मुखिया अनुज कुमार, संतोष कुमार, कौशल किशोर यादव, सुरेंद्र पासवान, देवन राय, प्रवीण कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments