Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बड़ा खुलासा - बीमारी से हुई छात्र की मौत- प्रकाश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष BPNPSS


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 

बोखरा : प्रखंड में घटित घटना पर हमने अभी अपने जिला सचिव सुनिल झा जी एवं अन्य श्रोतों  से तहकीकात किया है .।वहां के ग्रामीणों द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर के यह इल्जाम हमारे शिक्षकों पर लगाया गया है ।छात्र पहले से ही बीमार था वह पटना मे इलाजरत था वंही इलाज के दौरान छात्र की मृत्यु हुई है और ग्रामीण यह आरोप लगा रहे हैं कि छात्र को मुर्गा बनाया गया था जिस कारणवश निधन हुआ है । 


ईश्वर दिवंगत छात्र को श्री चरणों मे स्थान दें साथ ही उनके परिजनों को धैर्य एवं साहस प्रदान करे। बीमारी से हुई मौत पर ग्रामीण आक्रामक होकर बिद्यालय में शिक्षकों को घेर लिए है । अभी वहा प्रशासन वहा मौजूद है सही और गलत का जांच हो ही जाएगा परंतु कुछ शरारती तत्व जिन्हें विद्यालय से लोभ होता है वही इसप्रकार की घटना के लिए ग्रामीणों को उकसा कर शिक्षकों को प्रताड़ित करतें है। इसप्रकार के घिनौने हरकतों की जितनी भी भर्त्सना की जाय कम ही होगा। जिला संगठन घटना क्रम पर नजर रखे हुए है ।यदि बेगुनाह शिक्षक के साथ कोई भी घटना घटित होगा तो सभी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।

प्रकाश कुमार 

प्रदेश उपाध्यक्ष 

BPNPSS


Post a Comment

0 Comments