Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दीपावली पर्व कब मनाया जाए कई व्यक्ति द्वारा दीपावली को लेकर के दुविधाएं पैदा हुई है आप सभी को दुविधा को मिटाते हुए जानिए सही तारीख

दीपावली पर्व कब मनाया जाए

कई व्यक्ति द्वारा  दीपावली  को लेकर के दुविधाएं पैदा हुई है

आप सभी को दुविधा को मिटाते हुए

धनतेरस पूजन 10 तारीख शुक्रवार द्वादशी तिथि रहेगी उसे दिन धनतेरस पर्व मनाया जाएगा


रूप चौदस नरक चौदशपर्व तेरस

शनिवार 11 तारीख को प्रदोष काल में मनाया जाएगा

महालक्ष्मी पूजन चौदस रविवार 12 तारीख नवंबर को महालक्ष्मी पूजन किया जाएगा जिसका समय मुख्य पूजन प्रदोष काल संध्या 6:40 से 3 मुहूर्त रहेगा

पूजन कल का समय अमावस्या अपरांत 2:45 पर लगेगी जो की पूजन का स्थिर लग्न मेष लग्न वृषभ लग्न शाम को 4:22 पर मैसेज लग्न प्रारंभ होगा शाम 6:00 बजे तक रहेगा उसके बाद वृषभ लग्न स्थिर लग्न रहेगा जो शाम 6:00 बजे से रात्रि 7 56 मिनट तक रहेगा स्थिर लग्न में दुकान का घर की पूजन लक्ष्मी पूजन व्यावसायिक पूजन किया जा सकता है

सिंह लग्न रात्रि 12:26 से 2:37 तक रहेगा


फिर भी दिन में अगर कोई पूजन करना चाहे तो 12:11 से लेकर के 1:41 तक बाराती शुभ का चौघड़िया 6:11 से लेकर के 8:18 तक किया जा सकता है अमृत चौघड़िया 8:18 से लेकर के 9:55 मिनट तक किया जा सकता है उसके बाद रात्रि चल का चौघड़िया रात्रि 9:55 से 11:33 तक का रहेगा उसके बाद रात्रि में आप लाभ का चौघड़िया 3:46 से लेकर के 5:23 तक रहेगा अपनी परंपरा के अनुसार समय के अनुसार आप पूजन कर सकेंगे विधिवत पूजन आपको लक्ष्मी पूजन अमावस्या में ही की जाती है जो शाम को 6:00 से महालक्ष्मी पूजन शाम को 6:00 बजे के बाद ही किया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा जो सभी के लिए श्रेष्ठ रहता है फिर आप सभी अपनी अपनी परंपरा के अनुसार सुविधा के अनुसार कर सकते हैं शास्त्र का नियम था हमने बताया


गोवर्धन पूजन अमावस्या सोमवार 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या के साथ प्रातकाल गोवर्धन पूजन किया जा सकेगा

जो व्यक्ति गोवर्धन पूजन के दिन शाम को लक्ष्मी पूजन करना चाहते हैं वह व्यक्ति दोपहर 3:00 से लेकर के रात्रि 6:11 तक उसके बाद 6:11 से 8:18 तक बेल की पूजन ट्रैक्टर पूजन लक्ष्मी पूजन किया जा सकेगा 10:30 से 12:00 के बीच गाय की पूजन किया जा सकेगा 13 नवंबर 2023 यहां दुविधाएं हैं भाई दूज कब मनाया जाए यहां पर कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा मंगलवार 14 नवंबर भाई दूज मनाई जा सकती है और भाई दूज का महापर्व बुधवार 15 नवंबर को यम द्वितीय मनाई जाएगी भाई दूज का पर्वमनाया जाएगा इस वर्ष दीपावली 6 दिन की का पर्व रहेगा । 

       सौजन्य :  मंगलाधाम बाजपाटी।



Post a Comment

0 Comments