( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा : प्रखंड क्षेत्र के 254 आंगनबाड़ी सेविका अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। लेकिन मधेसरा पंचायत के फतहपुर गांव के केंद्र संख्या 133 की सेविका सविता पासवान ने 6 नवंबर को हड़ताल से विमुख होकर हड़ताल वापिस लेते हुए योगदान दिया है। सेविका सविता पासवान ने सीडीपीओ को आवेदन सौपते हुए अपने केंद्र पर सहर्ष योगदान दिया और केंद्र का विधिवत संचालन शुरू कर दिया है। सेविका ने बताया की हड़ताल का नेतृत्वकर्ता के गतिविधियों से तंग आकर हड़ताल वापिस ली हूं। सीडीपीओ रीमा कुमारी ने बताया कि सेविका सविता पासवान ने सरकार के दिशा निर्देश का बखूबी पालन करते हुए योगदान दिया।
0 Comments