Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कलयुगी मां ने की अपने दो साल के मासूम पुत्र की ह/त्या कर डाली, एक पुत्र और एक पुत्री घा/यल

  


{ Sitamarhi चोरौत(सीतामढ़ी)-थाना क्षेत्र के बररी बेहटा पंचायत के वार्ड 10 बलसा गांव में एक कलयुगी मां ने दिन के डेढ़ बजे एक साथ अपने तीनों बच्चों पर गारासा से हमला कर घर में ही हत्या करने की प्रयास की है।मां के द्वारा किए गए हमले में जहां बड़े 2 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं छोटा 6 माह का पुत्र अंकित कुमार एवं 5 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी जीवन मौत से जूझ रही है।

जिसके उपचार के लिए परिजन दरभंगा ले गये ।


कलयुगी मां की पहचान स्थानीय निवासी नवीन कुमार यादव की पत्नी काशी देवी के रूप में की गई है।उसकी निर्दयता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाहर भाग रहीं पुत्री शालिनी कुमारी को खदेर कर सड़क पर गारासा से हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्यारिन मां का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।जिसके कारण घर में विवाद होता रहता था।मृतक का पिता नवीन कुमार यादव अपने दादा रामदयाल यादव के साथ सरेह में खेत पटवन कर रहा था।घर में नवीन यादव की बुढ़ी दादी दुसरे कमरे में थी।घर में किसी को नहीं रहने के मौका का फायदा उठाते हुए अपने तीनों बच्चों की हत्या कर प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थीं।जिसके कारण वह तीनों बच्चों पर हमला कर गांव से बाहर भाग रहीं थी।


स्थानीय लोगों ने उसे गांव से बाहर गाछी में पकड़ कर घर पर लाने के साथ ही स्थानीय चोरौत थाना को सूचना दी एवं घायल दोनों भाई बहन को उपचार के लिए साहरघाट निजी चिकित्सक के यहां ले गया।जहां बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी।जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए दरभंगा ले गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुखबिंद्र नैन ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजने के साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर रखी हत्यारिन मां को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त गारासा को जब्त कर थाना ले आया।

घटना की जानकारी मिलते ही सरेह में खेत पटवन कर रहे नवीन यादव अपने दादा रामदयाल यादव के साथ बदहवास घर पहुंचा तो बड़ा पुत्र जहां मरा पड़ा था,तो घायल पुत्र एवं पुत्री को पड़ोसी उपचार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा था।मृत पड़े ऋषि को देखकर पिता नवीन यादव, परदादा रामदयाल यादव के साथ ही दादी फुट फुट कर रोने लगी। जिसके कारण पुरा माहौल गमगीन हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के सगे संबंधी भी पहुंचना शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments