( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा: प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदनी चौक के समीप डाक कार्यालय परिसर में डाक विभाग के सभी कर्मचारियों अनुसेवी और आम खाता धारक की बैठक प्रखंड उप डाकपाल राम नारायण महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला डाक अधीक्षक प्रवीण प्रसुन्न ने संबोधित करते हुए खाता धारक को कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को कहे कि डाक कार्यालय में आकर खाता खुलवाएं यहां बचत खाता भी खुल रहा है ।
उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारी को कहा कि विशेष अभियान चलाकर व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि आम लोग जुड़ सके आप घर घर जाकर खाता खोलने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा मेरे यहां एटीएम की भी सुविधा दी गई है उन्होंने डाक जीवन बीमा के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। मौके पर डाक निरीक्षक सरोज कुमार,डाक अधिदर्शक कृष्ण मोहन कुमार पंचायत समिति सदस्य जमीरी पासवान अजय कुमार शाखा पाल नीरज कुमार, विजय कुमार,राम ईश्वर प्रसाद, विजय कुमार यादव, बेचन महतो, सत्येन्द्र कुमार , वार्ड सदस्य वीरेंद्र भंडारी, तेज्यनारायण पासवान,देवन महतो, संजय राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments