Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा में गुरुवार को एस एस बी 51 बटालियन के कमांडेंट आशीश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा:  प्रखंड क्षेत्र के चर्चित उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा में गुरुवार को एस एस बी 51 बटालियन के कमांडेंट आशीश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। और विद्यालय के व्यवस्था देख गदगद हुए उन्होंने वर्ग कक्षा एक से प्ल्स टु तक छात्र छात्राओं का हाल जान पठन पाठन और विद्यालय कक्ष, कमरे, शौचालय, मध्यान्ह भोजन कक्ष की साफ सफाई देखकर कहा कि यह सरकारी विद्यालय अपने आप में अजुबा है यहां के छात्र छात्र-छात्राओं का चेहरा में भविष्य दिखाई दे रहा है।यहां के ग्रामीण सजग है और छात्र छात्राएं के अभिवावक बहुत ही अच्छा जो अपने बच्चों को सही समय पर विद्यालय भेजते हैं।

उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि शिक्षा का पहला और अंतिम लक्ष्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना इसी में बेहतर व्यक्ति का निर्माण भी शामिल हैं यदि व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो जाता है तब रोजगार खोजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगा  रोजगार स्वयं ऐसे व्यक्ति को खोजता फिरेगा । शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान कौशल और दृष्टिकोण का अधिग्रहण है। ज्ञान मनुष्य को प्रकृति पर विजय पाने और मानवीय आवश्यकताओं को पुरा करने में मदद करता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी बाबू एक निष्ठावान समर्पित सही शिक्षा देने वाले जिम्मेदार ईमानदार, सहनशीलता सकारात्मक देखभाल बच्चों के प्रति निष्पक्ष अच्छा सम्प्रेषण और छात्र छात्राएं के हित का ध्यान रखने बाला एक सच्चे शिक्षकों में एक है।

ये विद्यालय को समावेशी  वातावरण बनाने मे सफल है। मैं बहुत ही प्रभावित हुआ हूं मैं इस विद्यालय में मैट्रिक व प्ल्स टु के छात्र छात्र-छात्राओं को सेना में भर्ती हेतु कैरियर कौंसिल का प्रशिक्षण दिलवाने जा रहे हैं इसमें कस्टएबल, इंस्पेक्टर और अफ़सर का भर्ती कैसे होता है, कैसे पढ़ाई करना ,पीटी निकालना एवं कौन कौन विषय पढ़ना शामिल हैं ताकि लड़कियों की संख्या ज्यादा है बहाल होने में सहुलियत होगी। मौके पर कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर अरुण कुमार प्रधानाध्यापक भिखरी महतो,राम कृष्ण देव, गौरीशंकर प्रसाद, विनोद राम सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments