Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

गांजा के साथ तस्कर धराये-


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सोनबरसा एस एस बी 51 बटालियन बलुआहा बीओपी के जवानों ने बुधवार के देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार गंजा सहित दो तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। दोनों तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के जवाही गांव निवासी स्नेही प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार व परसा गांव निवासी शिवजी राय के पुत्र मुनीश कुमार के रूप में की गई है।

कम्पनी कमांडर सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार गिरि आरक्षी राहुल कुमार व अकसप डीबी कृष्णा ने बलुआहा बीओपी के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एस्प्लेनडर बीआर 30ए एच 9939 पर तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था उसी बीच जवानों ने चेकिंग किया तो मोटरसाइकिल के सीट के नीचे उजला पोलोथीन 1 किलो 900 ग्राम गंजा पाया गया जहां मोटरसाइकिल  गंजा सहित दोनों तस्कर को कन्हौली थाना को सुपुर्द किया गया।

जहां थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध गंजा तस्कर अधिनियम के धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments