Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अल्पसंख्यक छात्रावास की मांग को लेकर अल्पसंख्यक एकता मंच ने दिया धरना

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सीतामढ़ी - डुमरा स्थित अम्बेडकर स्थल पर अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन अल्पसंख्यक एकता मंच के जिला अध्यक्ष मो मुर्तुजा के नेतृत्व में किया गया।

अल्पसंख्यक एकता मंच के संस्थापक मो तनवीर अहमद ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के लापरवाही के कारण अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। मंच के जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा ने कहा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमां खान के रहते हुए कोई भी अल्पसंख्यक का विकास नहीं हुआ है, अगर 15 दिन में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मंत्री का पुतला फुका जाएगा और बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। अल्पसंख्यक एकता मंच के युवा प्रदेश अध्यक्ष ई कमर अफजल ने कहा की अगर अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य 10 जनवरी तक शुरू नहीं होने पर मंच 15 जनवरी से जिला समाहरणालय के समक्ष सैकड़ो समर्थको के साथ मांगे पूरी होने तक बैठेंगे।


इस दौरान सीतामढ़ी मांगे  अल्पसंख्यक छात्रावास, जल्द हो छात्रावास का निर्माण नहीं तो होगा चक्का जाम, छात्रावास का निर्माण नहीं होने का दोषी कौन  जिला प्रशासन व अल्पसंख्यक मंत्री, हमारी मांगे पूरी हो " चाहे जो मज़बूरी हो जैसे नारे लगाये गये। धरना प्रदर्शन के पश्चात मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला समाहर्ता को ज्ञापन सौंपा।


धरना में जिला उपाध्यक्ष एकरामुल्लाह खान, महिला सेल की जिलाध्यक्ष आबादी खातून, नगर अध्यक्ष सोनू खान, युवा जिलाध्यक्ष मो महफूज आलम, रेहान शेख, मो सत्तार, मो जिलानी, अली राज भाई, मो नेहाल खान, अकबरुद्दीन खान, सीपीएम नेता कमलेश सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments