( प्राइम न्यूज़। रिपोर्टर) सीतामढ़ी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा का प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने सर्वप्रथम जगत जननी मां जानकी जन्मभूमि मंदिर पुनौराधाम में विराजमान प्रभु श्री राम और माता सीता का दर्शन कर आरती किया ।तत्पश्चात सीता कुंड की परिक्रमा की। नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक तीर्थ स्थलों का विकास किया है। काशी को सजाया है। प्रभु श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या धाम को सजाया है।
अब मां सीता की जन्मभूमि पुनौरा धाम को सजाने का काम करेंगे ।यदि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुनौरा धाम के विकास के लिए मांग करते हैं तो जगत जननी माता सीता की जन्म भूमि का भी विकास अयोध्या के तर्ज पर किया जाएगा ।बिहार में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा में सरकार बनेगी और जानकी जन्मभूमि पर पूर्ण विकास किया जाएगा ।सत्ता में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों ने सीता जन्म भूमि विकास के लिए हमेशा ही आवाज उठाई। परंतु धर्मनिरपेक्षता की चादर ओढ़ मुख्यमंत्री ने कभी भी इस पर अमल नहीं किया । भारत सरकार के द्वारा दी गई सहयोग राशि को भी खर्च नहीं कर पाए।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव धर्मनिरपेक्षता सेकुलर वाद के कारण हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थलों के विकास नहीं किया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वैसे ही बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बिहार में माता सीता के जन्म भूमि पर भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा और सीतामढ़ी जिला का जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम विश्व के मानचित्र पर स्थापित होगा। यात्रियों के सुविधा के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने कहा यहां पर्यटकों के लिए कोई सुविधा नहीं है। राजस्थान से आए पर्यटकों ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बधाई दी। माता सीता की जन्मभूमि के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और घोटाले के केस में फंसे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कभी भी धार्मिक क्षेत्र में सीतामढ़ी का विकास नहीं होने देना चाहते।
चुनावी जुमला के तहत ही जानकी जन्मभूमि पर 72 करोड़ की योजना का शिलान्यास कर गए हैं। इससे सीता जन्मभूमि का विकास अयोध्या की तरह नहीं हो पाएगा।जबतक केंद्र सरकार सहयोग नहीं करेगी तबतक विकास की यात्रा अधूरी है।डिजिटल इंडिया गौरव रथ यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित 17 प्रकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन बिहार सरकार आयुष्मान भारत योजना जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना को भी लागू करने में सक्षम नहीं है। रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत डर बहुत कम है।विश्वकर्मा योजना से एक लाख रुपए का मदद देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने किया है जिसे रजिस्ट्रेशन भी ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। ऐसे अनेकों योजना है जो गरीब के हित में है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लागू नहीं होने देना चाहते।उनको डर चुनाव हारने का है इसलिए ऐसा करते हैं ।
प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री रीता शर्मा, सीतामढ़ी विधायक डॉक्टर मिथिलेश कुमार, रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद, पूर्व सांसद सीताराम यादव ,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर उमेश चंद्र झा, निवर्तमान अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ,नेता राजेश चौधरी ,मंडल अध्यक्ष अंशुल प्रकाश, मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, आईटी सह संयोजक निरज ठाकुर उपस्थित रहे।
0 Comments