( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी : बाजपट्टी रसलपुर पथ के मध्य सुनमनी टोल में वर्षों से लंबित पुल बनने का शिलान्यास मंगलवार को विधायक मुकेश कुमार द्वारा किया गया. इसके ऊपर अभी तक वर्ष 2019 से आने जाने वालों को बांस की चचरी के सहारे लोगों का आना-जाना हो रहा था.
पुल का शिलान्यास होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. विधायक ने कहा कि माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास जब से पथ निर्माण विभाग आया है तब से पुल पुलिया एवं सड़कों का जाल बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे बिहार में बढ़ गया है. इस पुल के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही थी. इसे सवा नौ करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
जो एक वर्ष में पूरा करना है लेकिन उनका प्रयास होगा की बरसात आने से पहले इसे पूरा कर लिया जाए. मौके पर प्रमुख अफजल आलम, उप प्रमुख सुधीर कुंवर, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवन राय, पूर्व मुखिया नवल राय,
सरपंच अशोक कुमार, रसलपुर के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, पचरा निमाही के मुखिया संतोष कुमार, मधुरापुर के मुखिया लाल जी कुमार, पिपराढी के पूर्व मुखिया श्याम बाबू चौधरी, बर्री फुलवरिया के पूर्व मुखिया कमाल अहमद उर्फ कल्लू, पुर्व जिला पार्षद चंद्रजीत प्रसाद यादव, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी वंदना कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी, बिनोद राय, लक्ष्मण राय, बिंदु ठाकुर, शमसाद अंसारी, प्रिंस कुमार, बिपिन कुमार, रज्जी कमाल, भोगेंद्र राय, बेचन राय, पूर्व सेवा निवृत शिक्षक पवन कुमार, सुरेंद्र राय मौजूद थे.
0 Comments