( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर): बाजपट्टी: दिनांक 19/12/2023 को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्वच्छता बाजपट्टी एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के सहयोग से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर सभी मुखिया,पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का एक दिवसीय कार्यशाला सद्भाव मंडप बाजपट्टी में आयोजन किया गया
कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एवं सभी प्रतिभागी के समक्ष चर्चा किया कि समुदाय के लोगों को सूखा, कचरा एवं गीला कचरा के बारे में जागरूक करना एवं उनका क्षमता वर्धन करना है तथा समुदाय में उपभोक्ता शुल्क के बारे में बताना एवं जागरूक करना है कि प्रतिदिन सभी उपभोक्ता को 1 रुपए के हिसाब से प्रतिमाह 30रुपया उपभोक्ता शुल्क देना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को समुदाय में स्वच्छता के से होने वाले बीमारी एवं उनके बचाव के प्रति सभी समुदाय को जागरूक करना है।
प्रखंड समन्वयक श्री अशोक कुमार द्वारा 4R के सिद्धांतो पर विस्तार रूप से जानकारी दी गई की 1. Disposal: पुन: उपयोग में न आने वाली वस्तुओं (कचरे) का सुरक्षित निपटान 2. Recycle: कचरे का पुनः उपयोग कर, नई वस्तुएं बनाना 3.Reuse: वस्तुओं का बार-बार उपयोग कर कचरे की मात्रा कम करना 4.Reduce: कचरा पैदा करने वाली वस्तुओं का उपयोग कम करना 5.Refuse: कचरा पैदा करने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करना इन सारी बिन्दुओं पर विस्तार रूप से जानकारी दिए ।
जिला जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वय श्री शंभू नाथ एवं जिला समन्वयक SLWM श्री सूरज कुमार के द्वारा सभी प्रतिभागियों के समक्ष चर्चा किया गया कि हम लोगों को सबसे पहले ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ की जानकारी होना आवश्यक है तरल एवं ठोस अपशिष्ट क्या है इन सभी विषयों पर चर्चा करते हुए लोगों को विस्तार पूर्वक बताया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन:INITIATION TIMELINE द्वारा जिसमें
15 दिन आमजन में ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन संबंधित प्रचार प्रसार, जागरूकता एवं क्षमता वर्धन करना
+5 दिन स्वच्छता कर्मियों का चयन एवं क्षमता वर्धन
+10 दिन ग्रामीण क्षेत्रों में SLWM क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना का निर्माण एवं ग्राम सभा द्वारा अनुमोदन +15 दिन अनुमोदित कार्य योजना की जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृति एवं राशि हस्तांतरण एवं आवश्यक उपकरणों का क्रय
+45 दिन ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की क्रियान्वयन प्रारंभ
कार्यशाला में प्रखण्ड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक,स्वच्छता कर्मी, वार्ड सदस्य एवं आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 Comments