( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली देशी शौफी शराब के साथ दो मोटरसाइकिल पकड़ने में सफलता पाई है और तस्कर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक लेख राज भाटिय़ा के नेतृत्व में
मुख्य आरक्षी विश्वभर दयाल आरक्षी राम करण राम, शशि कुमार महतो, नितेश कुमार अनुप कुमार वर्मा ने सोमवार के शाम पिपरा परसाईंन पंचायत के लालबंदी दरबार के समीप पिलर संख्या 321 के समीप झाड़ी में दो मोटरसाइकिल और 32 जुट की बोरी में 4200 बोटल 300 एम एल 1260 लीटर नेपाली देशी शौफी शराब व दो मोटरसाइकिल एक बिना नंबर के पैंशन प्रो और दूसरा एस्प्लेनडर नंबर बीआर 30 एल 7842 नेपाल से लाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजने के लिए इकट्ठा किया था। जैसे ही झाड़ी में पहुंचा तो एक तस्कर को भागते हुए देखा जिसकी पहचान लालबंदी दरबार वार्ड नं 1 निवासी राज किशोर साह के पुत्र पप्पू साह के रूप में की गई। शराब व मोटरसाइकिल स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया जहां थाना अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया।
0 Comments