Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

#फाइलेरिया की जांच शिविर बाजपट्टी में


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी : शनिवार और रविवार को देर शाम जिला भी.बी.डी. नियंत्रण कार्यालय के द्वारा बाजपट्टी ब्लाॅक के सद्भावना मंडप में लगाया गया फाईलेरिया (हाथी पाँव ) जाँच शिवीर , सैकडो़ ने कराया जाँच ।

मौके पर इस खतरनाक बिमारी से बचाव को दिए गए कई अहम सुझाव , ग्रसितों कि पहचान कर जल्द ही उपचार की जाएगी. मौके पर मुखिया अनुज कुमार, उप मुखिया मोहन कुमार, डॉ एपी झा, सनाउल्लाह सहित अनेको उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments