Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सुरसंड में चोरी की बड़ी घटना

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. अज्ञात चोरों ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में घर का ताला तोड़कर 15 भर सोना, 900 ग्राम चांदी के जेवरात व कीमती साड़ी समेत करीब दस लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना धनाड़ी वार्ड संख्या दो निवासी मनीष मिश्र के घर में हुई. गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर के पिछवाड़े वाली गेट से आंगन में प्रवेश किया. तत्पश्चात ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया.

उसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़कर लॉकर में रखा दो सेट सोना का कंगन, दो सेट गले का हार, एक चेन, दो सेट नथिया, दो सेट मंगटिका, पांच सेट कनबाली व चार अंगूठी के अलावा 900 ग्राम चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया. वहीं कीमती साड़ी से भरा सूटकेस उठाकर ले गया.

जो घर से कुछ ही दूरी पर टूटा हुआ पाया गया. जबकि घटना के बाद लौटने के क्रम में चोरों ने धोबी टोल वार्ड संख्या एक निवासी सुल्तानी बैठा के घर में घुसकर उसके पुत्रवधु का मोबाइल चोरी कर भाग निकला. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह के निर्देश पर सअनि मदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. संवाद प्रेषण तक गृहस्वामी द्वारा थाने में आवेदन नहीं दी जा सकी थी.

Post a Comment

0 Comments