Ticker

TOP

शरा/ब के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी । जानिए कौन गि/ रफ्तार

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी:  शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.  इसी क्रम में रविवार को थाना क्षेत्र के रायपुर मुसहरी, महुआइन, बसौल समेत आधा दर्जन गांवों में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एलटीएफ की टीम के मदद से अवैध रूप से शराब का तस्करी करने वालों के पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान 200 लीटर महुआ मिट्ठा पकड़ा गया बाद में उसे विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि इस दौरान महुआइन निवासी विशेश्वर सहनी को 44 पीस नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं इस अभियान में पुअनी उदय कुमार, एस आई राजबलम सिंह, एलटीएफ प्रभारी राम आशीष पासवान, एसआई सपन कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे.

إرسال تعليق

0 تعليقات