Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

हो जाइए सचेत - अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा अंचल क्षेत्र के दोस्तियां में सरकार की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। अब सड़क के दोनों तरफ पथ निर्माण विभाग की जमीन व सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।वंही कीमती जमीन पर कब्जे की नीयत से बनाए गए स्कूल के भवन पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने विद्यालय के भवन को क्षतिग्रस्त करा दिया। दोबारा जमीन पर कब्जे का प्रयास करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।हालांकि इस बाबत बीते 29 अगस्त को अंचल प्रशासन द्वारा अंचल अमीन से नापी कराकर नोटिस जारी किया गया था।

इसमें अंचलाधिकारी संदीप कुमार ने सभी डेढ़ दर्जन से अधिक अतिक्रमण करने वालों को अपना पक्ष रखने हेतु एक माह का समय भी दिया गया था।इसके बावजूद भी कई लोगों ने अपना मवेशी का घर व गुमटी नहीं हटाया गया था। जबकि सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से विद्यालय के बाउंड्री, व इससे सटे दुकान का निर्माण कराया था।मंगलवार को अंचलाधिकारी संदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचे। पैमाइश के बाद विद्यालय की दीवार को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर जमीन को कब्जामुक्त कराया।

जँहा विद्यालय के संचालक पूर्व उपप्रमुख जय किशोर साह उर्फ ललित ने विरोध भी किया।प्रशासनिक  व पुलिस अधिकारियों से इस बात को लेकर कहासुनी के साथ साथ तूतू मैं मैं भी हो गई।  इस दौरान सोनबरसा पुअनि मोहन कुमार , कन्हौली सअनि प्रमोद कुमार ,भुतही पुअनि प्रमोद कुमार ,राजस्व कर्मचारी ,अंचल अमीन व पुलिस बल समेत जिला मुख्यालय से वज्र वाहन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments