Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा ओड़िसा राज्य इकाई की बैठक


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा ओड़िसा राज्य इकाई द्वारा, दिनांक 27,01,2024को भुवनेश्वर स्थिति रेलबे इंस्टीच्यूट में यादव जागृति समावेश कार्यक्रम के माध्यम से यादव समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक, बौद्धिक चेतना एवं आर्थिक विकास के मुद्दों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह ओबीसी के चेयरमैन(दिल्ली सरकार)श्री जगदीश यादव ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और कहा कि समाज को मजबूत करने के साथ साथ शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक बौद्धिक चेतना को जगाना और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना है, ओड़िसा में22प्रतिशत यादवों की संख्या है मगर ओड़िसा सरकार और केंद्र सरकार यहाँ के बड़ी आबादी यादव समाज को अनदेखी कर रही है, हम अपने हक अधिकार के लिए मजबूती के साथ खड़े होकर अधिकार को लेंगें, ओड़िसा की सरकार यहाँ आरक्षण के दायरे को बढ़ाये, महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि यादवों के गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्ण रखना है,

माननीय स्व मुलायम सिंह यादव एवं स्व शरद यादव को केंद्र सरकार भारत रत्न देकर सम्मानित करे, सभा को बिहार प्रदेश अध्यक्ष ई अजय कुमार यादव ने संबोधित करते हुए समरस समाज बनाने की वकालत किया, सभा में भागलपुर जिला अध्यक्ष ई सुभाषचन्द्र यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष गुड्डू यादव राजेश यादव, सुमन यादव राकेश यादव, दिलीप याद व टुनटुन यादव सहित बिहार से एक दर्जन पदाधिकारी शामिल हुए, ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष उत्तम दास जी, युवा अध्यक्ष सौम्या रंजन, युवा अध्यक्ष डोलेश्वर नाग, श्रीकांत दास, प्रतिभा, उमा यादव छतीसगढ़, दिलीप कुमार, उमाकांत दास, सहित हजारों स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे, महिलाओं ने आगत अथितियों का स्वागत वंदन की, कार्यक्रम में ओबीसी संगठन के कई प्रमुख नेता भी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments