Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ईंट भट्ठा व्यवसायी के पुत्र को बदमाशों ने किया अगवा


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा -मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चिलरा निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी सह विवाह भवन संचालक विजय कुमार के पुत्र को पांच -छह की संख्या में पूर्व से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर लिया। जानकारी के अनुसार शाम सवा सात के करीब विशनपुर आधार पंचायत के मुशहरनिया फ़रछहिया के बीच स्थित चिमनी से भट्ठा जोड़कर अपने वैगन आर वाहन से घर के लिए अपने 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के साथ निकले। जहां लगभग चिमनी से सौ मीटर की दूरी तय करने के बाद तिनमुहान रास्ते में  होम पाईप रख सड़क ब्लॉक करने व पाँच-छह बदमाशों को हरबे -हथियार के साथ देख चिमनी व्यवसायी को अनहोनी का अंदेशा हुआ।

जिस पर व्यवसायी ने गाड़ी को बैक कर वापस चिमनी लौटना चाहा। इस क्रम में उनकी गाड़ी पलट गई। इस दौरान व्यवसायी कुछ समझ पाते तब तक सभी बदमाशों ने वाहन का सीसा फोड़ पिता-पुत्र से मारपीट की। दोनों को आंख बांध कर अलग अलग ले गए।लगभग एक घंटे के बाद व्यवसायी को अपने साथ किसी बदमाश के नहीं होने पर मदद के लिए आवाज लगाया। चिमनी के मजदूरों व गांव के आसपास के लोगों की सहायता से स्थानीय थाना व जिला पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। व्यवसायी पुत्र अभिषेक को बदमाश अपने साथ ले गया है।हालांकि इस दौरान बदमाशों ने व्यवसायी से तीन-चार महीने से पीछे पड़ने की बात बताई।  एसपी मनोज कुमार तिवारी, डीएसपी रामकृष्ण व स्थानीय थाना क्षेत्र समेत सीमावर्ती सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा पुलिस से संपर्क कर अगवा व्यवसायी पुत्र को बरामद करने में लगी हैं। इसमें बरामदगी व बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर तकनीकी व मानवीय इनपुट में प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments