{ Prime News Reporter} बैरगनिया : प्रखंड व ग्रामीण स्तर पर दल सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार को जन सुराज अभियान की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू साह के अध्यक्षता में पताही पंचायत के मरपा गांव स्थित पंचायत के मुखिया चितांमन राम के दरवाजे पर आयोजित की गई संचालन जिला अभियान समिति के संयोजक तनवीर अली खान उर्फ पपलु ने की.
बैठक में उपस्थित जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नवल किशोर राउत ने जन सुराज संगठन की मजबूती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिला प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने जन सुराज संगठन में आम अवाम और महिलाओं की अधिक भागीदारी कैसे हो और खेत खलिहान तक अभियान का चर्चा हो।
जिला सभापति राजनंदन गांधी ने कहा कि वार्ड से लेकर जिला तक संगठन हर हाल में मजबूत कैसे हो और एक एक व्यक्ति से मुलाकात कर समझा बुझाकर जन सुराज अभियान के बारे में बताएं वहीं जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव ने संगठन में युवाओं की भुमिका महत्वपूर्ण कैसे हो और और वार्ड से लेकर जिला स्तर तक प्रचार प्रसार जबरदस्त हो
मौके पर जिला पार्षद आदित्य मोहन सिंह जिला युवा अध्यक्ष रिजा उल्ला उर्फ लड्डन अनुमंडल अध्यक्ष महान सिंह कुशवाहा जिला अभियान समिति के नीतीश कुमार पिंटू, माया शंकर शरण, सरफराज अंजूम,निकहत फातमा, मोहम्मद फैशल, मोहम्मद सफउला ,रुदल सहनी, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments