बाजपट्टी: शनिवार को जन सुराज पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक हसनपुर बरहरवा में कार्यकर्ता के निजी आवास पर आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने की . इसमें पार्टी के द्वारा आगामी चुनाव में जन-जन तक पहुंचकर प्रशांत किशोर की बातों को रखने की बात कही गई. ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके विचारों से जोड़ने का विचार विमर्श किया गया.
मौके पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर राउत, जिला महिला सेल अध्यक्ष कामिनी झा, जिला युवा अध्यक्ष मोहम्मद रजा अल्लाह, जिला कार्यालय प्रभारी सरफराज अंजुम, जिला प्रभारी मोहन सिंह, पुपरी अनुमंडल सचिव माया शंकर शरण, नितेश कुमार पिंटू, आसिफ करीम, शहाबुद्दीन, सभापति राजनदल गांधी जी, बेलसंड सदर महिला सेल अध्यक्ष निखत फातिमा ने अपनी अपनी बातें रखी.
0 Comments