Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रक्षा मंत्री #राजनाथ सिंह सीतामढ़ी पहुँचे


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह माता सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम का दर्शन एवं पूजन किया। मंदिर के महंत कौशल किशोर दास ने पूजन एवं आरती कराकर चंदन तिलक लगाकर रक्षा मंत्री का स्वागत किया। पुजारी समूह में महंत मनमोहन कौशिक ने  माता जन्मभूमि से परिचय कराया ।जन्मभूमि स्थल सीता कुंड पर आरती रक्षा मंत्री ने किया सीता कुंड की परिक्रमा की।मंदिर समिति द्वारा परिसर में  अंग वस्त्र, माता का चुनरी एवं जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

मंदिर परिक्रमा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा माता सीता की जन्मभूमि पर तालाब है तो स्वाभाविक है यहां कमल खिलेगा। जानकी जन्मभूमि का विकास भी किया जाएगा ।

मंदिर पूजन में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री प्रभारी शिवेश राम, क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम सिंह साथ रहे।


नगर स्थित द्वारिका पैलेस में लगभग छह सौ बुद्धिजीवियों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संवाद किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच पर उपस्थित शिवहर सांसद रमा देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम सिंह, जिला प्रभारीअरुण कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा परिवार की ओर से 21 किलो के गेंदा के माला से रक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।


 रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा माता सीता की जन्म भूमि पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।माता की जन्मभूमि धरती को नमन करते हैं। मोदी सरकार का ट्रैक रिकार्ड शानदार रहा है ।दस वर्ष के कार्यकाल में भारी बदलाव आए हैं ।भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लग पाया। कोई भी माई का लाल भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नही लगा पाया। 

भाजपा पर जनता का भरोसा है। भाजपा जो कहती है वही करती है। हम झूठा आश्वासन नहीं देते हैं। 2014 का लोकसभा चुनाव में जो वादा किया उसे पूरा किया 2019 के घोषणा पत्र में जो भी वादा किया उसे पूरा किया ।जो कहा वही किया है ।

1951 के घोषणा पत्र से धारा 370 को अंत करने की बात आई थी ।जनता का आशीर्वाद मिला पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और धारा 370 का अंत हुआ ।आज कश्मीर का विकास हो रहा है ।

मां बहन बेटी सब एक समान है चाहे वह हिंदू मुस्लिम सिख इसाई कोई हो। तीन तलाक कानून लाकर मातृशक्ति का सम्मान देने का काम बीजेपी ने किया और नारी शक्ति को न्याय दिया। नागरिकता कानून लाने का काम बीजेपी ने किया ।

राम मंदिर आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए जेल गए बहुत शहीद हो गए। 1984 के अधिवेशन में भी राम मंदिर निर्माण की जिक्र हुई राम लला के जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है। मंदिर की पूजा 22 जनवरी को संपन्न हो चुकी है ।हम जो कहते हैं उसे अवश्य करते हैं। विश्वसनीयता के आधार पर लोगों का पार्टी भाजपा है।भाजपा पर भरोसा है।

 कथनी करनी में समानता होने से जनता का आशीर्वाद मिलता है। हिंदुस्तान की सर्वाधिक विश्वसनीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। विपक्षी सरकार ने गरीबी समाप्त करने के वादे किए लेकिन वादा करने से गरीबी समाप्त नहीं होता ।

नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है भारतीय जनता पार्टी की 10 वर्ष के शासनकाल में गरीबी रेखा से नीचे रहने  वालों के आर्थिक हालत में सुधार हुए हैं ।गरीबी में कमी आई है ।

गरीबी भाषण से दूर नहीं होती गरीब के लिए योजना बनाना हिता है।तब जाकर  गरीबी दूर होती है ।गरीबों के लिए काम करने के लिए हृदय से तर्पण और समर्पण का भाव होना चाहिए ।सरकार को गरीबों के प्रति विचार रखना पड़ता है ।आर्थिक दृष्टिकोण से भारत एक 11वें स्थान पर था आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गई है ।

2027 तक भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी और 2047 तक भारत दुनिया का विकसित देश बनेगा।

 देश की शाख भारत की शाख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख  दुनिया में काफी बढ़ चुका है। सीना ठोक कर आज हम अपनी बात को रखते हैं। भारत बोलता है दुनिया सुनती है ।


रूस यूक्रेन की लड़ाई 2 वर्ष तक चल रहे। 22000 छात्र वहां पढ़ रहे थे भारत सरकार ने रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति,अमेरिका से बातचीत कर चार घंटा युद्ध रुकवाया और 22000 छात्र वापस आए।यह बदलता भारत है। कतर में पूर्व सैनिक को फांसी की सजा सुनाई जाने वाली थी एक-एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल फांसी की सजा से मुक्त कर दिए ।भारत कमजोर भारत नहीं दुनिया की ताकत बनकर शान से जी रहा है ।किसी को आंख उठाने का साहस नहीं। जो भारत की ओर आंख उठाएगा  उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ।रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय में टैंक तोप गोले बाहर से आयात होता था। अब भारत का रक्षा विभाग आत्मनिर्भर बन रहा है। और इन सामानों को अपने देश में बना रहा है। एक लाख करोड़ का रक्षा उत्पादन की बिक्री हो रही है। बीस हजार करोड़ का रक्षा उत्पादन पहले खरीदा जाता था। आत्मनिर्भर भारत 21वीं सदी में ताकतवर भारत बनेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास गति की ओर अग्रसर है ।और बिहार के 40 में 40 लोकसभा पर कमल खिलेगा एनडीए की जीत होगी ।और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबकी बार 400 पार के साथ सेवा का कार्य करेंगे ।


जिला अध्यक्ष मनीषकुमार गुप्ता ने भाजपा की ओर से रक्षा मंत्री से माता-सीता के जन्म भूमि के विकास अयोध्या की तर्ज पर करने का आग्रह किया एक केंद्रीय विश्वविद्यालय सीतामढ़ी को देने की मांग की। साथ ही एम्स की तरह एक मेडिकल संस्थान सीतामढ़ी को सौगात के रूप में देने का निवेदन किया।

 जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा सीतामढ़ी को मेडिकल कॉलेज हमने दे दिया है और निर्माण का कार्य भी चल रहा है।


 वहीं सांसद रमा देवी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा माता सीता की जन्म भूमि का विकास श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की तरह अवश्य ही होना चाहिए ।सीतामढ़ी और शिवहर की ओर से उन्हें जय सियाराम कहा। महिला मोर्चा की ओर से सभी बुद्धिजीवियों को चंदन और तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

आज केकार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा ,प्रदेश प्रवक्ता बैद्यनाथ प्रसाद,सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह,प्रदेश पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक आशुतोष शाही,क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम सिंह , सह प्रभारी आशुतोष कुमार ,जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ,लोकसभा प्रभारी विवेक कुमार ,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर उमेश चंद्र झा पूर्व सांसद सीताराम यादव,पूर्व विधायक नगीना देवी, जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार, चुनचुन सिंह, दीपपलाल बघेला, दिनकर पंडित,मनोज बैठा,सियाराम मंडल, सीमा जयसवाल,जिला महामंत्री अरुण कुमार गोप राम आधार महतो, संजीव चौधरी,जिलामंत्री संदीप राय, राहुल रणवीर आनंद,डॉक्टर देवेश कुमार, विश्वजीत पाठक,संगीता झा,कोषाध्यक्ष सुभाष केसरी,मीडिया संयोजक आग्नेय कुमार,उमेश गिरी,प्रिंस तिवारी,श्याम नंदन प्रसाद,भारती देवी,गौतम राम आजाद,चंदेश्वर पूर्वे,मोहम्मद सलीम,डॉक्टर श्वेता,राजेश चौधरी,गोपाल कुमार,नीरज सिंह,विशाल सिंह,निवर्तमान अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र सिंह,प्रो रामचंद्र सिंह,रमाशंकर प्रसाद,अवनीश कुमार सिंह,बलवीर प्रसाद चुन्नू,डॉक्टर प्रवीण कुमार,अंशुल प्रकाश,गगनदेव यादव,श्रवण कुमार,समेत मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments