( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिला पुलिस ने रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित सुखदेव चौक के एक हास्पीटल से दो भारतीय सहित तीन नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। रौतहट पुलिस प्रवक्ता सह पुलिस निरीक्षक झलक शर्मा ने बताया कि जिले के सुखदेव चौक में संचालित सागरमाथा तराई हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक के नकली होने की सूचना पर की गई जांच कारवाई में पता चला कि उक्त हास्पीटल में कार्यरत डाक्टर के प्रमाणपत्र सरकारी मापदंड के अनुरूप नहीं है,
इसके बाबजूद वे सभी मरीजो के एपेंडिक्स,पाइल्स,यूट्रेस सहित सभी तरह के ऑपरेशन व इलाज कर रहे है। इस प्रकार इसे संज्ञान में लेते हुए करवाई की गई तथा तीनो चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस निरीक्षक श्री शर्मा ने आगे बताया कि गिरफ्तार चिकित्सको में भारत के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के खैरबा वार्ड-14 निवासी मनीर आलम के पुत्र हसीन अख्तर(45 वर्ष), शिकारगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-3, बटुआ गांव निवासी हासिम अंसारी के पुत्र मो.तबरेज आलम(27 वर्ष ), व नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत यमुना माई गाउपालिका वार्ड-2 भेड़ियाही निवासी जमील अख्तर के पुत्र कलाम मंसूरी(27 वर्ष) शामिल है, जिनके विरुद्ध मरीजो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के मामले में करवाई की जा रही है। साथ ही उक्त हॉस्पिटल के अन्य कर्मी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर अग्रेतर करवाई की जा रही है।
0 Comments