Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अहिरानी महारास स्मृति समारोह सह सम्मान समारोह

 सुपाची, वेरावल, गुजरात

अहिरानी महारास स्मृति समारोह सह सम्मान समारोह


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा एवं चेयरमैन, ओबीसी, दिल्ली सरकार श्री जगदीश यादव जी द्वारा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित किया, इस अवसर पर देश भर से यादव समाज के प्रबुद्ध नागरिक, आमजन, भिन्न भिन्न दलों के यादव नेता, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद एवं अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के पदाधिकारी सहित लगभग10हजार यादव समाज की महिलाएं शामिल थीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरा भाई अर्जन भाई जोटवा ने किया और सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल, राजस्थानी पगड़ी देकर सम्मानित किया गया, महारास में भाग लेने बाली अहिरानी क्षत्राणी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,बिहार से अखिलभारतबर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव शामिल थे औरबिहार की ओर से प्रतिनिधित्व किया

Post a Comment

0 Comments