Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर,एक की मौ**त

 दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर,एक की मौत

 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बेला थाना क्षेत्र के बेला-परिहार मुख्य पथ में मनपौर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को दिन के चार बजे दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड निवासी लालु पासवान के 21 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक साजन बेला से परिहार की ओर जा रहा था। इसी बीच परिहार की ओर से बाइक सवार बेला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मनपौर पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।


जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी साजन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान साजन की मौत हो गई। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा साजन का पोस्टमार्टम किया गया।दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति कि जायजा लिया। वहीं ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं सीएचसी परिहार में पहुंचकर मृतक के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मृतक की बाइक जब्त कर ली है। परिजनों द्वारा थाना में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है।

Post a Comment

0 Comments