चंद्रपुर में सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का किया प्रयास।
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया प्रखंड मुख्यालय से सटे भारत नेपाल सीमा के समीप स्थित नेपाल के रौतहट जिले में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर,आत्महत्या की कोशिश की है, इस घटना को सुनकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। इधर रौतहट जिला पुलिस ने घायल व्यक्ति को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी एलिजा गिरी ने बताया कि जिले के वृंदावन नगरपालिका वार्ड-1 भोटिया टोला में घरेलू विवाद क़ो लेकर तीर्थ वाइवा(37 वर्ष )ने अपनी पत्नी सेती माया तमांग(35 वर्ष ) को वुधवार की दोपहर में हत्या कर दी तथा धारदार हथियार से आत्महत्या की कोशिश की। घर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुँचकर घायल वाइवा को सिविल अस्पताल चंद्रपुर में भर्ती कराया है,चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए सघन चिकित्सा में जुट गई है।
0 Comments