नेपाली सॉफी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार -
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों से नेपाली देशी शौफी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी लालू राय के बांसवारी में नेपाल से भारी मात्रा में शराब इकठ्ठा कर दूसरे जगह भेजने की तैयारी में है। तो पुलिस बल के साथ पहुंचने पर दो तस्कर भागने लगा जहां पुलिस बल के सहयोग से एक तस्कर को पकड़ लिया गया और दुसरा तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव वार्ड 10 निवासी इंदल दास के पुत्र नीतीश कुमार के रूप की गई है जबकि भागे हुए तस्कर की पहचान गांव के ही रकटु बैठा के पुत्र शिवनंदन बैठा रुप में की गई।पुलिस ने मौके से बगैर नम्बर प्लेट के सीडी डाउन बाइक व उस पर लदे दो जुट के बोरे से 300 सौ एमएल के 240 बोतल नेपाली सौंफी शराब तथा बाइक से कुछ दूर झाड़ी में नौ जुट के बोरे से 1080 बोटल नेपाली देशी शौफी शराब 300 बरामद हुई।वंही बगहा पंचायत के मुरहा छतौना गांव के वार्ड 6 निवासी छोटू कुमार के घर पिछे से गुप्त सूचना पर दो तस्कर समेत 6 बाइक व नेपाली देशी सौंफी शराब बरामद किया गया है।पुलिस के पहुंचते ही एक तस्कर फरार हो गया जबकि दो तस्कर को पकड़ लिया गया।जिसकी पहचान रीगा थाना क्षेत्र के खैरबा वार्ड 2 निवासी बन्तिलाल महतो के पुत्र मुकेश कुमार तथा सहियारा थाना के कोदरवा गांव वार्ड 14 निवासी सीताराम बैठा के पुत्र नागेंद्र बैठा के रूप में की गई है और फरार तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा छतौना गांव निवासी चंद्रदेव पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई हैं। वंही पुलिस को मौके से बीआर 30 एजे 4259 नम्बर के बाइक पर लदे दो कार्टून में से 300 सौ एमएल के 60 बोतल नेपाली देशी सौफी,बीआर 30 एजी 9672 नम्बर के टीवीएस अपाचे से 300 सौ एमएल के 120 बोतल नेपाली देशी सौंफी ,एंबिसन रशियन फ्लेवर ब्रांड के 300 सौ एमएल का 60 बोतल
नेपाली देशी शौफी शराब व 10 बोतल किंगफिशर बीयर,बगैर एचएफ डीलक्स से 60 बोतल नेपाली देशी सौंफी,ग्लैमर से 60 बोतल नेपाली देशी सौंफी शराब ,होंडा शाइन से 30 बोतल तथा बीआर 30 एच 6387 यामाहा एफजेड से 60 बोतल नेपाली देशी सौंफी शराब बरामद की गई है थाना अध्यक्ष ने सभी तस्कर और बाइक मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
0 Comments